Ayodhya: राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा (Consecration of Ram temple) से पहले अयोध्या (Ayodhya) समेत पूरा देश राम की भक्ति में डूबा हुआ है। रामभक्तों की आयोध्या (Ayodhya) को लेकर दिवानगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड भी असर नहीं कर पा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों से लोग 22 जनवरी को यहां नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए स्केटिंग कर, साइकिल चलाकर या फिर पैदल ही लंबी दूरी तय कर यहां आ रहे हैं। भगवान राम में अपनी आस्था और देश में व्याप्त धार्मिक उत्साह से प्रेरित होकर यहां पहुंचने वाले लोग बताते हैं कि वे इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनना चाहते हैं और प्रेम तथा एकता का संदेश देना चाहते हैं।
वहीं, अयोध्या (Ayodhya) में प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से पहले रामलला की पहली भव्य तस्वीर सामने आ गयी है। हालांकि, ये तस्वीर गर्भगृह में रामलला के विराजमान होने से पहले की है। तस्वीर में श्रीराम के चेहरे पर मधुर मुस्कान है और माथे पर तिलक लगा हुआ है। अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। दरअसल, जो तस्वीर सामने आयी है वह इस मूर्ति के निर्माण के दौरान की संपूर्ण तस्वीर है। राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित इस मूर्ति को मैसूर (कर्नाटक) के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है। मूर्तिकार योगीराज ने इस मूर्ति को दिव्य और आलौकिक स्वरूप (Divine and supernatural form) प्रदान करने के लिए दिन रात एक कर दिया था। अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट ने उनके द्वारा बनायी गयी ‘रामलला’ की मूर्ति को राम मंदिर में स्थापना के लिए चुनने के बाद उनकी परिवार भी काफी खुश है।