घायल अश्विनी के भाई गौरव ने बताया की उनके भाई और भाभी के बीच में कोई विवाद हुआ जिसके चलते भाभी ने सिर में सात से आठ बार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गए.
बीच-बचाव में उतरे उनके पिता का हाथ उनकी भाभी ने काटकर घायल कर दिया. आनन-फानन में छोटे भाई गौरव ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घर में पहुंचकर उनकी भाभी को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने गंभीर घायल अश्विनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनको इलाज के लिए सैफ़ई रेफर किया गया है.
गौरव ने आरोप लगाया है कि उनकी भाभी के अवैध संबंध हैं. उनके मायके में किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ हैं जिस कारण से उन्होंने अपने पति को मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से हमला किया.
चकरनगर थाना अध्यक्ष अतुल कुमार लखेरा ने बताया कि यह घटना देर शाम की है. मध्य रात में घायल के परिजनों की तहरीर आने के बाद शिकायत 323, 504, 506, 324 धाराओं में केस पंजीकृत कर लिया है. महिला को हिरासत में ले रखा है. पूछताछ की जा रही है. महिला ने बताया है कि पति की मारपीट और यातनाओं से तंग आकर उसने इस तरह हमला कर दिया है. अभी विवेचना जारी है.