Mumbai: भारी बारिश के कारण देश में टमाटर की सप्लाई में कमी आई है जिससे इसकी कीमत में भारी इजाफा हुआ है। हालत यह है कि सरकार को सब्सिडी पर टमाटर बेचना पड़ रहा है। टमाटर ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़कर रख दिया है। हाल के दिनों में कई शहरों में टमाटर की कीमत 300 रुपये किलो तक पहुंच गया। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में स्थिति सामान्य हो जायेगी। इन सब के बीच टमाटर की कीमत में अचानक आई तेजी से कई किसानों की जबरदस्त कमाई हुई है और उनकी किस्मत भी बदल गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में पुणे के किसान ईश्वर गायकर टमाटर की खेती से इस साल अब तक 2.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा चुके हैं। पिछले साल उन्होंने 15 लाख रुपये कमाये थे। ईश्वर और उनकी पत्नी सोनाली जुनार के करीब स्थित 12 एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती करते हैं। उनके खेतों में 60 से 70 मजदूर काम करते हैं। उस इलाके में गायकर दंपति टमाटर के सबसे बड़े सप्लायर हैं। ईश्वर ने कहा कि डेढ़ महीने पहले टमाटर 2.5 रुपये किलो बिक रहा था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। सप्लाई कम है और डिमांड स्ट्रॉन्ग बनी हुई है। 2021 में उन्हें करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ था।
ये भी पढ़ें : –
गायकर दंपति के अनुसार, उन्होंने हाल के दिनों में करीब 350 टन टमाटर की सप्लाई की है और जल्दी ही 150 टन और सप्लाई की उम्मीद कर रहे हैं। वे हर साल अपनी जमीन पर टमाटर की तीन फसल उगाते हैं।
गुजरात में सूरत के किसान महेंद्र निकम ने कहा ने कहा कि मेरी फसल को कभी भी इतनी ज्यादा कीमत नहीं मिली। दो महीने पहले कीमत इतनी कम थी कि किसानों को अपनी फसल फेंकनी पड़ी थी या मवेशियों को खिलानी पड़ी थी, लेकिन आज स्थिति बदल गई है। निकम को एक किलो टमाटर के 130 रुपये मिल रहे हैं।