Gurugram: मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में सोमवार से दो दिवसीय स्टार्टअप-20 शिखर (Startup-20 Shikhar) कार्यक्रम की शुरुआत हुई। केंद्रीय कॉमर्स एवं इंडस्ट्री राज्य मंत्री सोमप्रकाश (Union Minister of State for Commerce and Industry Somprakash) ने विधिवत रूप से इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर स्टार्टअप-20 चेयर डॉ. चिंतन वैष्णव व भारत की ओर से जी-20 शेरपा अमिताभ कांत भी मौजूद रहे। ग्रैंड हयात होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में 250 से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों समेत करीब 800 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
इस दो दिवसीय बैठक में 250 विदेशी प्रतिनिधियों समेत करीब 800 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। विदेशी प्रतिनिधि जी-20 सदस्य देशों अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको सहित रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा इस जी-20 स्टार्टअप एंगेजमेंट गु्रप कार्यक्रम में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त नौ देशों बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधि भी पहुंचे हैं।
पहले दिन स्टार्टअप-20 शिखर सम्मेलन
स्टार्टअप-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन शुभारंभ सत्र में भारत की ओर से स्टार्टअप-20 चेयर डॉ. चिंतन वैष्णव ने स्वागत भाषण दिया। नीति आयोग की वाइस चेयरपर्सन सुमन बेरी व भारत की ओर से जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत का भी संबोधन होना है। शुभारंभ के उपरांत पहले सत्र में स्टार्टअप-20 को लेकर पैनल चर्चा शुरू हो चुकी है। इसके उपरांत विभिन्न सत्रों के क्रम में एक अंतर संचालनीय वैश्विक स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण, वर्ष 2030 तक वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश पर भी इस सत्र में चर्चा होनी है।