जिला पुलिस और कोबरा बटालियन के संयुक्त अभियान में दो उग्रवादी मारे गये

सरायकेला: सरायकेला में जिला पुलिस और कोबरा बटालियन के संयुक्त अभियान में शुक्रवार सुबह पांच दो उग्रवादियों को मार गिराया गया है। दोनों के शव भी बरामद हो गए हैं। हालांकि, अभी तक मारे गए उग्रवादियों की पहचान नहीं हो पाई है। भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस पहचान में पुलिस जुटी है। पुलिस जंगल में घेराबंदी कर अभियान चला रही है।

एसिड अटैक पीड़िता को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भेजा गया AIIMS

उग्रवादियों के पास से एक बंदूक भी बरामद

सीआरपीएफ के सूत्रों ने बताया यह घटना ट्राई जंक्शन क्षेत्र के जोंगरो में हुई है। ट्राईजंक्शन क्षेत्र पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला और खूंटी जिले का सीमावर्ती इलाका है। बताया जाता है कि मुठभेड़ में मारे गए माओवादी उग्रवादियों के पास से एक बंदूक भी बरामद हुई है।

इसे पढ़े: बस से कैसे हुआ मौत 

जिला पुलिस, सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन और कोबरा के संयुक्त अभियान में यह सफलता हाथ लगी है, जहां मुठभेड़ हुई, वह माओवादी कमांडर अनल का इलाका है और वहां अमित मुंडा, सालुका कायम और अनल का दस्ता मौजूद था, जिनके साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है।

इसे पढ़े:  एक ही घर के तीन व्‍यक्ति मौत के निंद सो गया

करीब तीन घंटे चली। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का दस्ता इलाके में मौजूद है। इसके बाद अहले सुबह उनकी घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाया गया।

Show comments