बंगाल| पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 77 सीट अब घटकर 75 हो चुके है| दरअसल, सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा चुकी है| इसी बीच ऐसी खबरें आई हैं कि बीजेपी के दो नवनिर्वाचित विधायक ने विधानसभा से त्यागपत्र दे दिया है| शांतिपुर के जगन्नाथ सरकार और दिनहाटा सीट के बीजेपी विधायक निसिथ प्रमाणिक ने विधायक का पद छोड़ दिया है| दोनों नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है
बीजेपी के इन दोनों विधायकों के इस्तीफे के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा में कुल पांच सीटें खाली हो गई हैं| जबकि, जंगीपुर और शमशेरगंज सीट पर एक-एक प्रत्याशियों की कोरोना से मौत के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था| अब, इन सीटों पर 16 मई को वोटिंग होगी|
हालांकि उनके इस्तीफा देने की वजह सामने नहीं आई है|