Bhopal: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु (Pandit Jawaharlal Nehru) की आज मंगलवार को जयंती है। उनकी जयंती पर 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) का प्रदेशभर के अपने भांजे भांजियों के लिए खूब प्यार उमड़ा। उन्होंने सभी को बाल दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें : –मुख्यमंत्री सुक्खू ने ई-चार्जिंग स्टेशन पर 10 दिन में मांगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए अपने शुभकामना संदेश में कहा प्रिय भांजे-भांजियों, आपको बाल दिवस पर मामा का स्नेहिल आशीर्वाद। मेरे बच्चों,आप अपार ऊर्जा व शक्ति का भण्डार हो। आप खूब मन लगाकर पढ़ाई करो, ताकि आने वाले समय में अपने गुणों और सामर्थ्य का पूरा लाभ उठा सको। आप सामर्थ्यवान होंगे, तो प्रदेश और देश भी सशक्त होगा। मेरे बेटे-बेटियों, आप सदैव प्रसन्न रहो, आपके जीवन का हर क्षण आनंद से भरा रहे, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों, यही शुभेच्छा है।