New Delhi: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने कहा कि भारत मनोरंजन क्षेत्र में विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र हर वर्ष 20 फीसदी की ग्रोथ रेट से आगे बढ़ रहा है। ठाकुर ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गोवा में 20 से 28 नवंबर के बीच इफ्फी का आयोजन किया जायेगा। यह फिल्मों के लिए एक वैश्विक मंच है। यहां दुनिया की बेहतर फिल्में को मंच मिलता है और सम्मानित किया जाता है।
ये भी पढ़ें : –दीपावली पर योगी सरकार का कर्मचारियों को बोनस का एलान
ठाकुर ने कहा कि भारत में दुनिया में सबसे अधिक फिल्में हर वर्ष बनती हैं। देश में ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्मों का तेजी से विस्तार हो रहा है। हजारों घंटों के कंटेंट ओटीटी पर उपलब्ध हैं। ओटीटी पर भारतीय फिल्में और वेब सीरीज खूब देखी जा रही हैं। यह क्षेत्र रोजगार के अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अब ओटीटी श्रेणी में भी बेहतर फिल्मों को सम्मानित किया जायेगा।
ठाकुर ने कहा कि इफ्फी के प्रति दुनिया के फिल्मकारों का आकर्षण बढ़ा है। इस बार बाहरी देशों की फिल्मों की एंट्री में तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष जाने-माने हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस (Hollywood actor Michael Douglas) को गोवा में आयोजित होने वाले 54वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन फिल्म लाइफटाइम अवार्ड (Lifetime Award) से सम्मानित किया जायेगा।