Raipur: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसकी आतंकवाद के प्रति हमेशा नर्म नीति रही है। श्री ठाकुर ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेन्स में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के इस बारे में दिये बयान के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ लोगों की नीति वोट बैंक के लिए आतंकवाद के समर्थन की रही है, लेकिन मोदी सरकार का रूख आतंकवाद के प्रति कड़ा है और वह इसे लेकर कोई नरम रवैया नही अपनानने वाली है। उन्होंने कहा कि एक दौर था कि भारत दुनिया से आतंकवाद का समर्थन करने वालों पर लगाम के लिए दुनिया से गिड़गिड़ाता था जबकि आज इस पर वह किसी भी देश के आगे झुकने वाला नहीं है।
उन्होने छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चुनावों में ताबड़तोड़ दौरे के पीछे भाजपा की कमजोर स्थिति होना मानने से साफ इंकार करते हुए कहा कि भाजपा एवं प्रधानमंत्री के लिए हर चुनाव बहुत ही अहम होता है, वह हर चुनाव में धुंआधार प्रचार करते है और कोई चुनाव हल्के में नही लेते है। श्री ठाकुर ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के अनुकूल पूरी परिस्थितियां है और वह सत्ता में लौट रही है।
ये भी पढ़ें : –लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप के झटके
श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2018 में छत्तीसगढ़ में जनता से जो चुनावी वादे किये थे, उसको पूरा नहीं किया। महिलाओं को वर्ष में चार मुफ्त सिलेंडर देने, शराबबंदी जैसे वादे तो पूरे नहीं किये उल्टे जमकर भ्रष्टाचार किया। इस बार भी कांग्रेस ने राज्य के लोगों को ढ़ेर सारी गारंटियों का ऐलान किया है, लेकिन लोग उनकी झूठी गारंटियों के झांसे में अब नही आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भी बहुत सारी गारंटी दी लेकिन 11 माह होने को है उसमें से एक को भी पूरा नहीं किया। उन्होंने भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ में अपने घोषणा पत्र में दी गयी गारंटियों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह मोदी की गारंटी है और लोगों को कांग्रेस की बजाय मोदी की गारंटी पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है। दिल्ली में शराब घोटाले में जैसे उप मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और सांसद जेल में हैं और जमानत नही मिल रही है, वही छत्तीसगढ़ में भी होगा। यहां तो घोटालों की लंबी फेहरिस्त है।