RANCHI : केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने मंगलवार को राज्य में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की। यह कार्यक्रम दो अक्टूबर तक चलेगा।
साहू ने इस कार्यक्रम को जनांदोलन का रूप देने पर बल दिया और कहा कि स्वच्छता निरंतर बनी रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने रांची में पौधारोपण, श्रमदान और नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की तैयारी की भी समीक्षा की। प्रदेश के नगर निकायों में मंगलवार से शुरू हुए इस कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया।
केंद्रीय मंत्री के निर्देश
-राज्य सरकार के पदाधिकारी और सभी नगर निकाय से स्वच्छता में लगे पदाधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें की शहरों में स्वच्छता की निरंतरता बनी रहे।
-सरकारी संस्थाओं की कोशिश हो कि इस अभियान से अधिक से अधिक सामाजिक संगठनों को जोड़ा जाए।
-गायत्री परिवार का उदाहरण देते हुए कहा की ये संगठन समाज में स्वच्छता के कई कार्यक्रम चलाते है।
-स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
-स्वच्छता मित्रों और उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य और अन्य जरूरी बातों पर ध्यान दिया जाए।
-समय समय पर उनके लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाए।
-इन पंद्रह दिनों में शहरों में स्वच्छता के दृष्टिकोण से परिवर्तन दिखे ,और बाद में भी यह स्वच्छता बरकरार रहे यह सुनिश्चित किया जाए।
समीक्षा बैठक में राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक ने राज्य सरकार की तैयारियों की दी जानकारी। बैठक में राज्य सरकार की ओर से राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि सरकार प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन बढ़-चढ़ कर करती है। नगर निकायों के स्तर पर कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। सभी कार्यक्रमों के लिए तिथि और जगह का निर्धारण पहले ही किया जा चुका है। स्वच्छता अभियान को लेकर निर्धारित कार्यक्रमों के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। मुख्य सचिव झारखंड और विभागीय प्रधान सचिव की ओर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की जा चुकी है।
सभी उपायुक्तों के साथ समन्वय स्थापित कर कई कार्यक्रमों आयोजित किए जा रहे हैं। सभी नगर निकायों में स्टेकहोल्डर मीटिंग आयोजित की जा चुकी है । राज्य सरकार के ओर से स्टेट एक्शन प्लान तैयार करके नगर निकायों को दिया गया है । 49 नगर निकायों में 1317 इवेंट आयोजित होंगे। साथ ही 6336 अन्य इवेंट आयोजित किया जा रहे हैं । शहरी स्वच्छता को लेकर 7653 कार्यक्रम पूरे प्रदेश में किए जाने हैं जो आज से शुरू हो गया। सुलभ इंटरनेशनल ,यूनिसेफ ,झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, रोटरी क्लब और अन्य सामाजिक संगठनों की मदद ली जा रही है। सफाई मित्रों के लिए शिविर लगाकर उनकी स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है। साथही साथ सामाजिक सुरक्षा के तहत उन्हें कई लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।
मंत्री ने शपथ भी दिलाया
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने समीक्षा बैठक से पहले श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के फुटबॉल मैदान में पौधरोपण कर श्रमदान किया और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में लगे कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सफाई मित्रों, सफाईकर्मियों और पदाधिकारियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाया।
इस मौके पर राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार और रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह मौजूद रहे। समीक्षा बैठक में राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार, नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक सत्येंद्र कुमार, विभाग की संयुक्त सचिव ज्योत्सना सिंह, जुडको के परियोजना निदेशक तकनीकी गोपाल जी, रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक तकनीकी राकेश कुमार नंदकुलियार, नगर विकास विभाग के तकनीकी शाखा के कार्यपालक अभियंता रामेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े:प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दीं शुभकामनाएं
यह भी पढ़े:हेमंत सोरेन ने विश्वकर्मा पूजा की दी बधाई
यह भी पढ़े: मालगाड़ी के दोनों इंजन डिरेल