नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान को दिल्ली के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके पिताजी को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने कहा कि पिछले कई सालों से हर 3 से 4 महीने पर पापा का रूटीन हेल्थ चेकअप होता आया है.कोरोना महामारी के कारण रूटीन हेल्थ चेकअप नहीं हो पाया था.
सांसद ने कहा कि कल देर शाम हमेशा की तरह रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए उनको अस्पताल लेकर आया हूं.पापा पूरी तरह स्वस्थ है. उनकी सेहत को लेकर आप सब का शुभकामनाओं के लिए आभार.