लखनऊ। प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है। मतदान काफी धीमी गति से चल रहा है। कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने के कारण भी मतदान प्रभावित हुआ। सुबह नौ बजे तक 8.43 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि सुबह नौ बजे तक सहारनपुर जिले की 07-गंगोह में 11.00 प्रतिशत, 37-रामपुर में 6.00 प्रतिशत, अलीगढ़ जिले की 77-इगलास (अ.जा.) में 9.00 प्रतिशत, 175-लखनऊ कैन्टोनमैन्ट में 3.70 प्रतिशत, कानपुर नगर की 212-गोविन्दनगर में 5.50 प्रतिशत, चित्रकूट जिले की 237-मानिकपुर में 7.50 प्रतिशत, 248-प्रतापगढ़ में 11.00 प्रतिशत, बाराबंकी जिले की 269-जैदपुर (अ.जा.) में 9.00 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर की 280-जलालपुर में 10.00 प्रतिशत, बहराइच की 282-बलहा (अ.जा.) में 11.00 प्रतिशत तथा मऊ जिले की 354-घोसी में 9.00 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ।


