सिद्धार्थनगर। जिला कारागार के सामने मैदान में नगर पालिका परिषद सिद्धार्थ नगर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार गोविंद माधव के समर्थन में आयोजित चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नीति आयोग ने देश के 112 जनपदों को आकांक्षी जिले के रूप में चिन्हित किया था। जिसमें सिद्धार्थ नगर जनपद भी शामिल है।यहां का विकास बुलेट ट्रेन से से भी तेज गति से हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ नगर ने स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा,स्किल डेवलपमेंट,चमचमाती सड़क हर क्षेत्र में प्रगति किया है। यहाँ का काला नमक चावल वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ रहा है।उन्होंने कहा कि 2014 के पहले प्रदेश में अराजकता के तांडव का माहौल था।केवल घोषणाएं होती थीं,विकास कार्य कागजों में ही सिमट कर रह जाते थे, लेकिन आज भारत वैश्विक मंच पर गौरव बढ़ा रहा है। कोरोना काल खंड से भाजपा सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है।दुनिया के लिए यह कौतूहल व आश्चर्य का विषय बना हुआ है।हमने 2 करोड़ 61 लाख लोगों को शौचालय तथा 15 करोड़ गरीबों को राशन की सुविधा दी है। हम विकास सबका करेंगे लेकिन चेहरा देख कर नहीं ।हम तुष्टिकरण नहीं करेंगे,विकास करेंगे। क्या कोई पहले यह सोचता था कि सिद्धार्थ नगर में मेडिकल काॅलेज,केंद्रीय विद्यालय होगा।हमने भाजपा के पहले प्रदेश अध्यक्ष पं. माधव प्रसाद त्रिपाठी उर्फ माधव बाबू के नाम से जिला मुख्यालय पर मेडिकल काॅलेज बनवाया।अब किसी भी व्यक्ति का इलाज करवाने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है।आपको इसी मेडिकल काॅलेज में ही उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। पिछली सरकारें 40 साल में इंसेफलाइटिस जैसी महामारी पर अंकुश नहीं लगा पाई। इस महामारी को हमने मात्र 5 साल में ही समूल नाश कर दिया।वर्ष 2017 के पहले एक पार्टी की सत्ता में विशेष हाथ में तमंचा हुआ करता था,लेकिन आज भाजपा सरकार में युवाओं के हाथ में तमंचे नही बल्कि टैबलेट हैं।आज व्यापारी से कोई रंगदारी नहीं वसूल रहा है,यह नया उत्तर प्रदेश है।मुख्यमंत्री ने निकाय चुनाव में भाजपा के सभी उम्मीदवारों को जिताने की अपील की है।