Dehradun। उत्तराखण्ड को निर्यात तैयारी सूचकांक 2022 में देश में नौवां और हिमालयी राज्यों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि यह राज्य सरकार के प्रयासों का भी प्रतिफल है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि निर्यात अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए राज्य सरकार की ओर से पिछले कुछ वर्षों में काफी प्रगति की है। राज्य में विश्व स्तरीय एकीकृत औद्योगिक एस्टेट विकसित किया गया है। राज्य में पंतनगर और काशीपुर में 2 आईसीडीएस और पंतनगर में 1 मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क है।
राज्य के देहरादून और पंतनगर हवाई अड्डे को अन्तरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा (Airport) बनाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। हवाई यात्रा को बढ़ावा देने के लिये टर्बाे फ्यूल में 18 प्रतिशत की कमी की गई है। पड़ोसी राज्यों और राज्य के भीतर सड़क कनेक्टीवीटी में हाल के दिनों में काफी सुधार हुआ है।
राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा (National Industrial Corridor), अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारा (Amritsar-Kolkata Industrial Corridor) और दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारा (Delhi Mumbai Industrial Corridor) से व्यापार और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।
लेट नाइट पार्टी से लौट रही थी लड़की, दरिंदो ने बना लिया शिकार
उन्होंने कहा कि राज्य में अरोमा पार्क, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर, फार्मा सिटी 2, प्लास्टिक पार्क विकसित किये जा रहे हैं। राज्य से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए, “उत्तराखंड निर्यात नीति“ का मसौदा भी तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने निर्यात के लिए एक जिला दो उत्पाद (ओडीटीपी) चिन्हित फोकस क्षेत्रों की भी पहचान की है। निर्यात के लिए प्रमुख क्षेत्रों में कृषि और बागवानी, स्वास्थ्य और आयुष, फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोबाइल, पर्यटन और आतिथ्य, हथकरघा और हस्तशिल्प एवं शैक्षिक सेवाएं प्रमुख हैं।
झारखंड में अमेरिकन फॉल आर्मी कीड़े बने परेशानी का सबब कीड़े, खेतों से लेकर घरों तक मचाया आतंक
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री ने बुनियादी ढांचा कनेक्टिविटी परियोजनाओं की योजना और कार्यान्वयन में सुधार के लिए पीएम गति शक्ति का उद्घाटन किया था। उत्तराखंड एक जीआईएस राज्य मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य उद्योग के लिए निवेश का माहौल तैयार करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की दिल्ली एनसीआर और उत्तराखंड राज्य के बीच यात्रा के समय को कम करने के लिए सक्रिय पहल की है, जिससे राज्य से निर्यात में प्रभावी वृद्धि होगी।