गाजियाबाद: मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने गाजियाबाद विधानसभा सीट ( Vidhan Sabha Seat ) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। उन्होंने उपचुनाव को लेकर पार्टी के लोगों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि सफलता के लिए आपसी संवाद और समन्वय आवश्यक है।
यह भी पढ़े: CM ने कहा, प्रदेश में हैं कृष्ण को योगेश्वर श्रीकृष्ण की पहचान देने वाले चारों धाम
CM ने सभी मोर्चे और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और संयोजकों के साथ उनके द्वारा उपचुनाव के लिए की गई तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अपने मोर्चे, प्रकोष्ठ और वर्ग के सभी लोगों को एक मंच पर लाकर भाजपा सरकार के विकास कार्यों की जानकारी देकर पार्टी के लिए वोट की अपील करें। सभी को अपनी-अपनी टीम में 10-10 व्यक्तियों को जोड़कर बूथ पर डेरा डाल देना है। बूथ जीता चुनाव जीता ही जीत का मूल मंत्र है।
मतदाता वोट देने से वंचित न रहे, घर-घर जाकर संपर्क करें :
उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे इसके लिए घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें। सरकार द्वारा दी जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया जाए। संगठन जितना मजबूत होगा, जीत उतनी ही पक्की होगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को एमएसएमई से जोड़ा जाए। व्यापारी बीमा के बारे में बताया जाए। एक-एक पदाधिकारी से मुख्यमंत्री ने तैयारियों के बारे जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि अतुल गर्ग ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद गाजियाबाद विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…