अररिया। अररिया आरएस थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईटहरा के प्रिंसिपल समसुल होदा को सोमवार को ग्रामीणों ने पहले तो स्कूल में घंटों बंधक बनाए रखा।उसके बाद पुलिस के पहुंचने पर जमकर उनकी पिटाई की।स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल की एक छात्रा के साथ चॉकलेट आदि का प्रलोभन देकर अश्लील हरकत करने और छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया है।प्रिंसिपल को तब जाकर मुक्त कराया गया,जब मौके पर आरएस थाना की पुलिस पहुंची।लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष ही आरोपी प्रिंसिपल की जमकर पिटाई की।किसी तरह पुलिस आरोपी प्रिंसिपल को आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ से उसे छुड़ाकर अपने साथ थाना लेकर गई।स्थानीय पार्षद और ग्रामीणों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।
यह भी पढ़े : झारखंड राज्य के रजत पर्व उत्सव पर मुख्यमंत्री ढोल -नगाड़ा बजाकर झारखंड जतरा में हुए शामिल
मौके पर पहुंचे नगर पार्षद श्याम कुमार मंडल ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल समशुल होदा है।ग्रामीणों की शिकायत थी कि यह प्रिंसिपल स्कूल की भोली भाली छात्रा के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत करता रहता है।ग्रामीणों के साथ उन्होंने जानकारी दी कि स्कूल के आरोपी प्रिंसिपल ने स्कूल की एक छात्रा के साथ चॉकलेट का प्रलोभन देकर उसके साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी करने की कोशिश की।आरोपी प्रिंसिपल स्कूली छात्रा के शरीर को गलत नीयत से स्पर्श करने लगा।जिसका छात्रा द्वारा विरोध किया गया और उन्होंने घर जाकर प्रिंसिपल की करतूतों की जानकारी अपने अभिभावक को दी।जिसके बाद अभिभावक ग्रामीणों को साथ स्कूल पहुंचकर आरोपी प्रिंसिपल को उसके प्रधानाचार्य कक्ष में ही ताला मारकर बंधक बना दिया।स्कूल के प्रिंसिपल की बंधक बनाए जाने की जानकारी के बाद आरएस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का ताला खुलवाकर अपने साथ थाना लेकर जाना चाही लेकिन बाहर में खड़े सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित भीड़ पुलिस के चंगुल में रहे आरोपी प्रिंसिपल समशुल होदा की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी,जिसके बाद किसी तरह पिटाई से बचाते हुए आरोपी प्रिंसिपल को अपने साथ थाना लेकर गई।ग्रामीणों का आरोप है कि बराबर प्रिंसिपल के द्वारा स्कूल की छात्राओं के साथ इस तरह को हरकत करता आ रहा है।इससे पहले भी उसकी पिटाई हुई थी,बावजूद इसके शिक्षा विभाग के द्वारा आरोपी प्रिंसिपल को खिलाफ किसी तरह कार्रवाई नहीं की।
मामले को लेकर मौके पर पहुंची आरएस थाना के पुलिस पदाधिकारी अंकुर कुमार ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल को बंधक बनाए जाने की सूचना के बाद उसे मुक्त कराया गया है।लिखित शिकायत अप्राप्त होने की बात करते हुए उन्होंने लिखित शिकायत पर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही।इधर थाना में आरोपी प्रिंसिपल ने लगाए गए आरोप को बेबुनियाद करार दिया और कहा कि बच्चियों को चॉकलेट और अन्य समान उसे प्रोत्साहित करने के लिए देते थे










