स्वदेश संवाददाता
इचाक: प्रखंड के दर्जनों स्वयंसेवक ने अपनी मांगों को लेकर कई महीनो से हड़ताल पर चल रहे थे। झारखंड सरकार चंपई सोरेन के अध्यक्षता में कुछ मांगों को पूरा करते हुए हड़ताल तोड़ने की अपील किया। इस संबंध में स्वयंसेवको ने ज्ञापन देखकर हड़ताल तोड़ने का जानकारी दिया। पत्र में लिखा है कि विगत 8 जुलाई 2023 से 5 सूत्री मांगों को लेकर रांची राजभवन के पास धरना पर थे झारखंड की वर्तमान सरकार ने हमारी मांगों को संशोधन करते हुए मान लिया है। इसलिए हमलोग हड़ताल वापस लौट कर 22 मार्च 2024 को अपने-अपने कार्य करने के लिए पंचायत सहायक वापसी कर रहे हैं। इस संबंध में स्वयंसेवकों ने योगदान देने की अनुरोध किया है ।आवेदन देने वाले में शिव शंकर शर्मा, इंद्रदेव कुमार मेहता, गणेश यादव, सिकंदर भारती ,लवाकेसवा नंद देव् ,नीरज कुमार ,अनिल रजक ,नीरज कुमार मिश्रा ,विजय कुमार गुप्ता, संतोष रविदास, स्वाति कुमारी, रेखा कुमारी कुमारी कंचन बाला रीता कुमारी समेत कई पंचायत सहायक मौजूद रहे।