सहरसा। विकास भवन सभागार में मंगलवार को अनु॰ जाति एवं अनु॰ जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सादा द्वारा बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।
इसके तहत अभियान बसेरा-01 एवं 02, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन योजना, अंतर्जातीय विवाह योजना एवं अनु॰ जाति एवं अनु॰ जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत् दर्ज मामलों में भुगतान की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी।
मंत्री द्वारा अभियान बसेरा-02 के तहत् छूटे हुए परिवारों का जल्द से जल्द सर्वेक्षण करने का निदेश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। अपर समाहर्ता, को भी सभी प्रखंड खासकर बांध पर बसे परिवारों का गंभीरता से सर्वेक्षण कराने का निदेश दिया गया। ताकि सभी भूमिहीन परिवारों को आवास भूमि उपलब्ध करायी जा सके मंत्री द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सहरसा एवं सिमरी बख्तियारपुर से राशन कार्ड वितरण पर भी समीक्षा की गयी।
ये भी पढ़ें : – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटे
अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सहरसा द्वारा बताया गया कि कुल-290152 राशन कार्ड धारियों द्वारा राशन का उठाव किया जा रहा है एवं सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अंतर्गत कुल-103242 राशन कार्ड धारियों द्वारा राशन का उठाव किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि सरकार की योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचना है। साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के समुदाय के लोगों की उनका लाभ उन्हें अवश्य प्राप्त हो।सभी पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे। कोई भी योग्य व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।