एमपी। मध्य प्रदेश के मुरैना में 16 साल के एक लड़के को कोरोना की वैक्सीन (Covid Vaccine) लगाने का मामला सामने आया है. वैक्सीन लगने के बाद लड़के की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मामला सामने आने के बाद इसकी जांच के आदेश भी दिए गए हैं.
मामला मुरैना जिले की अंबाह तहसील के बाग का पूरा इलाके का है, जहां कमलेश कुशवाहा नाम के शख्स के बेटे पिल्लू को कोरोना की वैक्सीन लगा दी गई. वैक्सीन मुरैना जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित एक सेंटर में लगाई गई. न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि वैक्सीन लगने के बाद पिल्लू का सिर घूम गया था और उसके मुंह से झाग निकलने लगा था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया.
वहीं, पिल्लू के बीमार पड़ने के बाद उसके परिजनों ने वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामा शुरू कर दिया. मुरैना के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर (CM&HO) डॉ. एडी शर्मा ने बताया, ‘हम ये पता लगा रहे हैं कि वो ग्वालियर गया या नहीं. हमें कुछ अपुष्ट रिपोर्ट्स से पता चला है कि वो ग्वालियर जाने की बजाय अपने घर ही चला गया है.’ उन्होंने बताया कि रविवार सुबह एक टीम पिल्लू के घर भेजी गई थी और अब ये भी पता लगाया जा रहा है कि क्या पिल्लू मिर्गी से पीड़ित था.
डॉ. शर्मा ने बताया, ‘ये पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं कि एक नाबालिग को कोविड वैक्सीन कैसे लगा दी गई?’ डॉ. शर्मा ने ये भी बताया कि पिल्लू के आधार कार्ड की भी जांच की जाएगी. पिल्लू के आधार कार्ड के मुताबिक, उसकी उम्र 16 साल है और कार्ड पर उसकी जन्मतिथि 1 जनवरी 2005 दर्ज है.