नई दिल्ली| एक्स्पर्ट वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस मामलों में मौजूदा वृद्धि मई के मध्य से आखिर तक नीचे आ सकती है| हालांकि, कोरोना मामलों में एक या दो और उछाल आ सकते हैं, लेकिन शायद यह वर्तमान दौर जैसा बुरा नहीं होगा|
इसके साथ ही बताया गया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में घर बना चुके डर को दूर करते हुए कि टीका काफी प्रभावी है, और इस अभियान में तेजी लाने की जरूरत है|
वैज्ञानिकों के अनुसार (मामलों के नीचे आने का) सबसे सही अनुमान महीने के मध्य और आखिर के बीच का है| भविष्य में यह वाकई बुरे फ्लू वायरस की भांति मौसम रिलेटेड हो जाएगा| लेकिन टीकाकरण के कारण हम इसे हारने में काबू पा लेंगे|