भुवनेश्वर: RAIL ACCIDENT घटनास्थल से PM MODI ने वहां मौजूद अधिकारियों से भी मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी मोबाइल फोन पर किसी से बात करते नजर आए।
बताया जा रहा है कि पीएम ने घटनास्थल से ही कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से सीधे फोन से बात की। पीएम मोदी ने अधिकारियों से लोगों के अच्छे इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसी के साथ उन्होंने घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा।
पीएम मोदी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि शोक संतप्त परिवारों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
अस्पताल में घायलों से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए लोगों से यहां के एक अस्पताल में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घायलों से भी बात की। मालूम हो कि पीएम मोदी सीधे सड़क मार्ग से जिला मुख्य चिकित्सालय पहुंचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री मुख्य चिकित्सालय के सर्जरी वार्ड में गए और वहां पर इलाज होने वाले घायलों का हालचाल लिया।