New Delhi: क्या स्टार चिह्न (*) वाले नोट बंद होने वाले हैं? इन नोटों के बंद होने की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है। इस वायरल खबर को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) सीरे से खारिज कर दिया है। RBI ने स्पष्ट है कि स्टार चिह्न वाले नोट प्रचलन में हैं और रहेंगे।
आरबीआई ने कहा कि नोटों पर स्टार चिह्न (*)दर्शा का मतलब होता है कि इन नोटों को बदल दिया गया है अथवा दोबारा छापा गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, अगस्त 2006 तक जारी बैंक नोटों में क्रमांक दिए जाते थे। इसमें से प्रत्येक बैंकनोट में एक संख्या अथवा अक्षररों से प्रारंभ होने वाला विशेष क्रमांक दिया जाता था।
इन बैंक नोटों को 100 नगों के पैकेट के रूप में जारी किया जाता है। क्रमांक दर्शाने वाले 100 नगों वाले पैकेट में गलत छपे बैंकनोटों को बदलने के लिए बैंक ने ‘स्टार सीरीज’ वाली संख्यांकन प्रणाली को अपनाया।
मुहर्रम का जुलूस मातम में बदला, ताजिया का जुलूस हाइटेंशन तार से सटने से चार की मौत, सात गंभीर
स्टार चिह्न वाली नोटों के चर्चा में आने का कारण इससे जुड़ी फर्जी खबरें हैं। दरअसल, एक वायरल फर्जी संदेश में दावा किया गया है कि नंबर पैनल में ‘स्टार’ चिह्न अंकित 500 रुपये का नोट नकली है और लोगों से ऐसे करेंसी नोट स्वीकार न करने को कहा जा रहा है। यह खबर पूरी तरह से फेक है।