Narnaul: मुख्यमंत्री मनोहर लाल (cm manohar lal) मंडी अटेली विधानसभा में 28 जुलाई को जनसंवाद कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 28 जुलाई को अटेली हलके के तीन स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया है। पहला कार्यक्रम कनीना अनाज मंडी में होगा, जबकि दूसरा सुंदराह गांव में और तीसरा कार्यक्रम अटेली के राजकीय महिला कॉलेज में रखा गया है। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
गुरूवार को पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने अटेली विधानसभा क्षेत्र में होने वाले तीनों स्थान पर कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर 1200 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 30 स्थानों पर नाके लगाए जाएंगे और 8 डीएसपी भी डयूटी पर मौजूद रहेंगे। पुलिस विभाग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
ये भी पढ़ें : –
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा, गिरफ्तारी की मांग
नारनौल के एसडीएम मनोज कुमार ने भी अटेली के राजकीय महिला कॉलेज प्रांगण में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का यह जनसंवाद कार्यक्रम ग्रामीण परिवेश में बिलकुल साधारण तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारी लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं। पार्किंग से लेकर अन्य सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।