चील| ये मामला चिली का है| यहां मायरा आलोंजो (59) नाम की महिला की मौत की खबर उनके रिश्तेदारों तक पहुंची| सब लोग एक पैर पर भागते हुए मायरा के घर पहुंचे| वहां वो ताबूत में लेटी हुई थी| करीब 4 घंटे तक लोगों का जमावड़ा लगा रहा| जब मायरा को लगा कि उनकी उम्मीद के मुताबिक लोग आखिरी बार उन्हें देखने आए हैं, तब वो अचानक ताबूत से उठ खड़ी हुई|
ये थी वजह?
मायरा ने कहा कि इस कोरोना महामारी के काल में लोगों को चार कंधे तक नसीब नहीं हो रहे| ऐसे में वो अगर मर गई, तो उनकी आखिरी यात्रा में कौन कौन से लोग उन्हें यही देखना था| मायरा ने इस पूरे नाटक में एक लाख रूपये से ज्यादा का खर्चा किय| इस दौरान प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी बुलाया गया| और सभी मेहमानों की तस्वीरें भी खींची गई| इसके बाद मायरा ने अपने सभी जानने वालों के साथ जमकर पार्टी की|