New Delhi| केंद्र सरकार ने एलआईसी बीमा सखी योजना को लॉन्च किया है। पीएम मोदी ने इस योजना की शुरुआत की। योजना के तहत महिलाओं को एलआईसी एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान हर महीने 7 हजार से 5 हजार रुपये भी दिए जाएंगे। साथ ही पॉलिसी कराने पर कमीशन भी दी जाएगी।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों को मिला सबसे अधिक लाभ
कोई भी 10वीं पास महिला अप्लाई कर सकती है। इसके लिए उम्र सीमा भी रखी गई है। 18 साल से 70 साल के बीच की कोई भी महिला इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकती है। अप्लाई करने के लिए अपनी निकटतम ब्रांच जाकर जानकारी ले सकते हैं। साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
अगर कोई शख्स पहले से ही एलआईसी एजेंट या एम्प्लॉई है तो उसका रिलेटिव (पति/पत्नी, बच्चे, पैरेंट्स, भाई-बहन आदि) इस योजना के तहत अप्लाई नहीं कर सकता। साथ ही एलआईसी का रिटायर्ड कर्मचारी या कोई पूर्व एजेंट या मौजूदा एजेंट भी इस योजना के तहत अप्लाई नहीं कर सकता।