Mathura: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को कहा कि चुनाव आते ही विरोधी दलों को जनता की समस्याओं की याद आती है। बुधवार को दीनदयाल धाम में आयोजित किसान गोष्ठी में मुख्यमंत्री ने कहा कि साढे चार साल तक यह विपक्षी दल सोते रहते हैं और चुनाव आने पर उन्हे मतदाता की जाति की बात याद आती है। उनके इसी आचरण के कारण आज विरोधी दलों से भगदड़ मची हुई है। उनका कहना था कि इसके विपरीत प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) बिना भेदभाव के समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। प्रधानमंत्री की इसी नीति के कारण आज भारत नयी बुलंदियों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल धाम में गौपालन का ऐसा प्रयोग किया जा रहा है जिससे गाय को अब सड़क पर खुला छोड़ना मुश्किल हो जायेगा। न केवल गाय के दूध का सही उपयोग कर उसे लाभकारी बनाने का प्रयास किया जा रहा है बल्कि गाय के गोबर और गोमूत्र का आयुष के रूप में प्रयोग कर गोपालन को एक प्रकार से लाभकारी बनाने का प्रयास हो रहा है।
ये भी पढ़ें : –राजस्थान के चुनाव कार्यक्रम में बदलाव, अब 23 की जगह 25 नवंबर को होगा मतदान…. यहां देखे पूरा कार्यक्रम
उन्होंने धाम के संचालकों को सलाह दी कि वे दीनदयाल वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी (Deendayal Veterinary University) से एमओयू करें तो उनके द्वारा किया जा रहा अभिनव प्रयोग और तेजी से विकसित होगा तथा यह बहुत से किसानों के पास पहुंच सकेगा। सरकार गावों को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। ग्राम प्रधान निधि से गांव का सही विकास करने के लिए अब गाइडलाइन बनायी गयी है जिसके उपयोग से गांवों का विकास होगा।