Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ संकल्प पत्र 2023 जारी कर दिया गया। गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां संकल्प पत्र जारी कर राज्यवासियों के लिए मनभावन कई योजनाओं को पूरा करने की प्रतिबद्धता जतायी। भाजपा ने गरीब परिवारों की छात्राओं को पीजी तक मुफ़्त शिक्षा और 12वीं पास मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने साथ ढाई लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है। भाजपा का यह संकल्प पत्र कांग्रेस की गारंटियों का जवाब माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें : –अब शेहला रशीद भी हुईं PM MODI की मुरीद
भाजपा के ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ संकल्प पत्र 2023 में प्रदेश की सभी गरीब परिवारों की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ़्त शिक्षा, 12वीं पास मेधावी छात्राओं को फ्री स्कूटी, पेपर लीक से मुक्ति, मिड-डे मील, खनन, जल जीवन और पीएम आवास योजना में घोटलों की जांच को लेकर एसआईटी का गठन, 2.5 लाख नौकरियां, हर जिले में महिला थाना व हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क, एंटी रोमियो स्क्वायड की स्थापना, 40 हजार करोड़ का भामाशाह हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, पंद्रह हजार डॉक्टर और बीस हजार पैरामेडिकल स्टाफ की नयी नियुक्तियां, लाडो प्रोत्साहन योजना बालिका के जन्म पर दो लाख के सेविंग बॉन्ड से वित्तीय सहायता, लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण, पीएम उज्ज्वला योजना की सभी महिलाओं को 450 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए 1200 रुपये की वार्षिक सहायता, पर्यटन कौशल कोष बनाकर पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार अथवा स्वरोजगार, आईआईटी और एम्स की तर्ज पर हाई डिवीजन में राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एवं राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस, मानगढ़ धाम को भव्य ट्राइबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के साथ गेहूं 2700 रुपये क्विंटल खरीदने का वादा किया गया है।