रांची। राष्ट्रीय अनुसंधान परिषद (CSIR) की घटक प्रयोगशाला राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (National Botanical Research Institute) लखनऊ ने जूनियर सचिवालय सहायक के पदों पर आवेदन मांगे हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य, वित्त एवं लेखा और भंडार एवं क्रय विभाग में कुल 9 पदों पर भर्ती की जाएगी.
इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल-2 (रु. 19,900 – रु.63,200) के अनुसार वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा अभ्यर्थियों को आवेदन ऑफलाइन देना होगा. उसके लिए वो एनबीआरआई की वेबसाइट nbri.res.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 30 सितंबर 2021 है.
यहां भेजे फॉर्म
इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन फॉर्म यहां भेज सकते है- नियंत्रक प्रशासन, सीएसआईआर-एनबीआरआई, राणा प्रताप मार्ग, लखनऊ-226001. इसके अलावा आवेदन के साथ 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी संलग्न करना होगा जो कि निदेशक, सीएसआईआर-एनबीआरआई के पक्ष में लखनऊ में देय होगा.
वैकेंसी का विवरण
पद संख्या पद
- जूनियर सचिवालय सहायक (सामान्य) 5
- जूनियर सचिवालय सहायक (वित्त एवं लेखा) 3
- जूनियर सचिवालय सहायक (भंडार एवं क्रय) 2
शैक्षिक योग्यता
- जूनियर सचिवालय सहायक (सामान्य) के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होने के साथ अंग्रेजी में 35 शब्द और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की दर से टाइपिंग आना भी जरूरी है.
- जूनियर सचिवालय सहायक (वित्त एवं लेखा) के लिए उम्मीदवार का 12वीं अकाउंटेंसी के साथ पास होना जरूरी है. इसके अलावा अंग्रेजी में 35 शब्द और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की दर से टाइपिंग में भी आनी जरूरी है.
- जूनियर सचिवालय सहायक (भंडार एवं क्रय) के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होने के साथ अंग्रेजी में 35 शब्द और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की दर से टाइपिंग में आनी भी जरूरी है.