मेदिनीनगर। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में एक ग्राहक के एटीएम लेकर पैसा निकालने के बहाने से एटीएम का नंबर स्क्रीन करते एक साइबर अपराधी पकडा गया। जबिक उसके दो साथी भागने में सफल रहे।
इस संबंध में मंगलवार को प्रेसवार्ता में एसडीपीओ विजय कुमार व थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने कहा कि अफसर एटीएम से पैया निकासी के लिये गया था, जहां काफी भीड़ थी। अफसर को परेशान देख एटीएम के पास खडे साइबर अपराधी ने मदद करने की बात कहकर उससे एटीएम की मांग की। अफसर ने उसे अपना एटीम दे दिया। अपराधी ने एटीएम लेकर अपने पैकेट से एक काला रंग का छोटा मशीन निकाला। उस मशीन से सटाया तो सैयद अफसर हुसैन को कुछ संदेह हुआ बोला की काला मशीन क्या है तो अपराधी बोला की मैजिक प्लेयर है। इसके बाद एटीएम का पासवर्ड भी उसे बता दिया। इसके बाद सैयद अफसर उसे अपना एटीएम मांगा तो वह उसके एटीएम की जगह पर दूसरा एटीएम देने लगा। तब भुक्तभोगी हल्ला करने लगा। साइबर अपराधी के साथ दो युवक थे। हल्ला सुन सभी भागने लगे। वहां पर आस-पास के लोग के शोर मचाने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर पीयूश राज को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे। तलाशी के दौरान पकड़े गये पीयूश राज के पास से एटीएम क्लोन करने वाला एक मशीन, एटरएम कार्ड, अधार कार्ड तथा पर्स बरामद किया गया। भुक्तभोगी सैयद अफसर हुसैन के लिखित आवेदन से हुसैनाबाद थाना आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुये अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को मंगलवार को मेदिनीनगर न्यायालय भेजा गया।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now