गढ़वा।
गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के गांव रामर टोला बहेराखाड में चार लोगों को भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ता ने लाठी डंडे से पीट-पीट कर घायल कर दिया । घायल लोगों में महेंद्र सिंह , सरयू कोरबा बच्चु सिंह एवं पच्चु सिहं की बहन का नाम शामिल है । घायल लोग पूरी तरह से डरे हुए हैं और कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। घटनास्थल पर माओवादियों ने पर्चा छोड़ कर घटना की जिम्मेदारी ली है। लोगों ने बताया मंगलवार की रात एक दर्जन की संख्या में माओवादी के हथियार हथियार बंद दस्ता बहेराखाड पहुंच गए। गांव के घर से युवकों को उठाकर पुलिस मुखबिरी के आरोप लगाकर लाठी डंडा से पिटाई करने लगे। भुक्तभोगी लोग डर के कारण कहीं बाहर इलाज करने नहीं जा पा रहे हैं ।
माओवादियों ने जाते-जाते घायल सरयू कोरवा को पीएलजीए के लेटर पैड पर हस्तलिखित परचा दिया है और कहा कि इससे रोड में रख देना या रोड किनारे पेड़ पर लटका देना। पर्चा में लिखा है कि पुलिस दलाली करने वाले हो जाओ होशियार पीएलजीए है तैयार । उन्होंने पर्चा में लिखा है पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद पीएलजीए जिंदाबाद आदि लिखे गए हैं । घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल कायम है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now