देवघर । देवघर जिले की पुलिस ने एक बार फिर 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 16 मोबाइल, 20 सिम कार्ड , 08 एटीएम , 05 पासबुक, 05 चेक़बुक, सहित नकद 46500 रुपये बरामद किया गया है। देवघर के पुलिस अधीक्षक अशिवनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोनारायथारी, देवीपुर, मोहनपुर, पालोजोरी, मधुपुर, चितरा एवं सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी कर सीएसपी संचालक समेत कुल 12 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सूरज मंडल , अली अकबर , प्रकाश मंडल, कलीम अंसारी , उपेश राणा , अमर कुमार, आकाश कुमार, नीतीश कुमार , विवेक कुमार, दीपक कुमार, मनोज कुमार यादव तथा जितेंद्र कुमार शामिल हैं।
एसपी ने गुरूवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि नौ जनवरी को राजस्थान के एक वरीय आईएएस अधिकारी के ससुर से एसबीआई का ग्राहक अधिकारी बनकर उन्हें झांसे में लिया और कुल 25294 रुपये की ठगी की थी। इस संदर्भ में राजस्थान के भिडवी थाना में मामला दर्ज किया गया था, जिसमे अनुसंधान के क्रम में देवघर से ठगी होने की बात प्रकाश में आई थी। वहां की पुलिस देवघर पुलिस से सम्पर्क किया। इसमें सूरज मंडल पकड़ा गया। उसने पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपना जुर्म कबूला और अपने अन्य साथियों का नाम भी बताया।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now