देवघर पुलिस ने बुधवार को 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार युवको में डब्लू दास, संजीत दास, आनंदी दास, कुंदन दास, सिकंदर दास, रंजीत कुमार, चंदन कुमार, जमुना दास, जितेंद्र कुमार दास, विकास दास सहित एक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से कई मोबाइल, एटीएम, पासबुक, सिम कार्ड और नकद राशि जब्त की गयी है। एसपी पीयूष पांडेय ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक मधुपुर और परनौत इलाके में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम और केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर उन्हें झांसे में लेकर उनके खाते से रुपये उड़ाने का काम करते थे। इस सूचना पर मधुपुर के पुलिस उपाधीक्षक डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में नेतृत्व एसआईटी गठित टीम ने पहले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर 10 अन्य साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 36 मोबाइल, 46 सिम, 11 बैंक पासबुक, 9 एटीएम, एक लैपटॉप और 60 हजार रुपये जब्त किये गये है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में चार युवक ऐसे है, जो दो परिवार के है और दो भाई मिलकर इस अपराध की दुनिया में कदम रख चुके थे। इससे यह साफ होता है कि इस आपराधिक कृत्यों में परिवार का भी उन्हें सहयोग प्राप्त होता था।
एसपी ने बताया कि तकनीकी छानबीन में इन सभी के साइबर अपराध से जुड़े रहने के मामले को लेकर कई साक्ष्य एकत्रित किये गये है। गिरफ्तार आरोपियों में एक के खिलाफ पूर्व में भी मधुपुर थाना में मामला दर्ज है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now