कोडरमा। एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवारा पुलिस ने चंदवारा थाना क्षेत्र के बजरंगबली चौक के समीप एक टाटा मैजिक को जब्त किया। इसमें 120 पेटी इवनिंग मोमेंट प्रीमियम व्हिस्की अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्त पकड़ा गया। इस संबंध में एसपी ने चंदवारा थाना परिसर में सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि वाहन ( यूके08सीबी 0757) से शराब बरही से बिहार की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चन्दवारा थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर सुबह बजरंगबली चौक के पास एनएच-31 मुख्य सड़क पर वाहन को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर टाटा मॅजिक गाडी के डाला में बॉक्स बना कर शराब छिपा कर रखा पाया गया। बरामद अग्रेजी शराब का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर दो गवाहों के समक्ष बरामद शराब को जब्त किया गया। साथ ही गाडी में सवार चालक रामजनम डगौरा ( 26), भगतपर सलगरी थाना कचनपुर जिला कंचनपुर (नेपाल) निवासी और उपचालक शेखर चौधरी (23) ग्राम भगतपुर सलगरी, थाना कचनपुर को गिरफ्तार किया गया।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now