रांची। कुड़मी आंदोलन की वजह से शनिवार को भी 13 ट्रेन नहीं चलेंगी। रेलवे इनको रद्द कर दिया है। कुड़मी को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल करने की मांग को लेकर पांच अप्रैल से शुरू किया गया अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम का आज चौथा दिन है।
कुड़मी समाज के लामबंद लोग खड़गपुर मंडल के खेमाशुलि स्टेशन और आद्रा मंडल के कुसतौर स्टेशन पर रेल पटरियों पर बैठे हैं। इस कारण दक्षिण-पूर्व रेलवे (दपूरे) को ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। इससे रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान होने की सूचना है। अकेले खड़गपुर मंडल को 25 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। हजारों यात्री अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
आज जिन 13 ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें गाड़ी संख्या 13352 अल्लपुजा (एलेप्पी) – धनबाद एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18036 हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18035 खड़गपुर – हटिया एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18616 हटिया – हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22891 हावड़ा – रांची एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22892 रांची – हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर – हटिया मौर्य एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18623 इस्लामपुर – हटिया एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13319 गोड्डा – रांची एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 05671 कामाख्या – रांची एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12818 आंनदविहार – हटिया एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस शामिल हैं।