पटना। मणिपुर में हिंसा के बीच फंसे 163 छात्र मंगलवार को सुरक्षित अपने राज्य बिहार पहुंच गये। वे आज पूर्वाह्न 11 बजे विमान सेवा से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां अधिकारियों ने गुलाब देकर छात्रों का स्वागत किया। छात्रों को लेने के लिए उनके परिवार के लोग भी एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए थे। बच्चों को आंखों के सामने देख कई अभिभावकों की आंखें डबडबा गयीं।
मणिपुर से लौटे छात्रों ने आप बीती साझा करते हुए कहा कि मणिपुर में हालात बहुत खराब थे। जहां हम रुके थे वहां से थोड़ी दूर पर बमबारी हो रही थी। हम बहुत डरे हुए थे। उम्मीद नहीं थी कि हम घर वापस आ पायेंगे लेकिन बिहार सरकार की मदद से हम अपने घर वापस आ सके। सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर इंफाल से हमलोगों को लेकर फ्लाइट पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। इसमें से 21 स्टूडेंट्स झारखंड के थे, जिन्हें बस से रांची भेजा गया है। छात्रों ने इसके लिए बिहार सरकार को धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में तीन मई से हिंसा भड़की हुई है। इससे वहां का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। बिहार के करीब 300 स्टूडेंट्स मणिपुर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में फंसे थे। राज्य सरकार ने वहां फंसे बिहार के स्टूडेंट्स को वापस लाने के लिए मणिपुर सरकार से बात की थी।