नाबालिग लड़का-लड़की के क्लासरूम में ही ‘शादी’ करने की घटना सामने आई है. क्लासरूम में शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 17 साल का लड़का अपने साथ मंगलसूत्र लेकर आया था और क्लासरूम में ही उसने लड़की को सिंदूर भी लगा दिया.
क्लासरूम में शादी करने का यह मामला आंध्र प्रदेश का है. पुलिस ने चाइल्ड मैरेज एक्ट 2006 के तहत केस दर्ज किया है और उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसने ‘शादी करवाई’. अधिकारियों का यह भी कहना है कि यह शादी कानूनी रूप से वैध नहीं है. अधिकारियों ने लड़के-लड़की की काउंसिलिंग भी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों इंटरमीडियट की पढ़ाई कर रहे हैं और क्लासमेट हैं. आंध्र प्रदेश के महिला आयोग ने कहा है कि वह लड़की को रहने के लिए जगह मुहैया कराएगा.
इस घटना के बारे में पुलिस और अन्य अधिकारियों को तब जानकारी मिली जब शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. वहीं, शादी करने वाले छात्र और छात्रा को कॉलेज से निकाल दिया है और ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी कर दिए हैं. आंध्र प्रदेश महिला आयोग की चेयरपर्सन वसीरेड्डी पद्मा ने कहा है कि लड़की के पैरेंट्स ने उसे वापस घर आने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद लड़की को वन स्टॉप सेंटर में काउंसिलिंग के लिए ले जाया गया.