देवघर। जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली मुहल्ला निवासी सनुफता बीबी ने सोमवार को शहर के हिरणा मुहल्ला निवासी मोहम्मद नसीम उर्फ रिंकू पर बीस लाख रुपये ठगी करने आरोप लगाकर थाना में मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में मोहम्मद आजाद की पत्नी सनुफता बीबी ने बताया कि उसका भाई मोहम्मद तमरेज शम्स उर्फ रिंकू भागलपुर जिले का रहने वाला है। जमीन खरीद-बिक्री में उसके भाई को 20 लाख रूपये मिले थे। उसका भाई 20 लाख रूपये उसे देकर किसी काम से मुम्बई चला गया। इस बात की भनक नसीम को लग गयी की कि सनुफता बीबी के पास 20 लाख रूपये हैं। उसने अपने आप को एक नन बैंकिंग कम्पनी का एजेंट बताते हुए कहा कि अगर वह उसके कम्पनी में पैसा जमा कराती है, तो एक वर्ष में वह रूपये सवा गुना हो जायेगा।
झांसे में आकर सनुफता ने गत 24 नवम्बर 2016 को पति मोहम्मद आजाद एवं अन्य व्यक्तियों के समक्ष कई फार्म और सादे कागजातों पर हस्ताक्षर करके उसे दे दिया। महिला ने जब जमा राशि का समयावधि पूर्ण होने पर उसने पैसे देने की मांग की तो आरोपी आना-कानी करने लगा। पीड़िता के अनुसार जब वह पैसा देने के लिए दबाब बनाया तो आरोपी उसके घर पर जाकर गली-गलौज, धक्का-मुक्की करने लगा और धमकी देने लगा कि जितना कागजात पर हस्ताक्षर कराया है उसमें पैसा प्राप्त करने का भी कागज पर हस्ताक्षर कर लिया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानवीन प्रारम्भ कर दी है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now