पिपरवार। खलारी थानान्तर्गत महाप्रबंधक कार्यालय पिपरवार एवं टेढ़ी पुल के बीच ट्रांसपोर्टिग रोड पर अनियंत्रित ट्रक संख्या JH01L-4741की चपेट मे आकर बीस बर्षीय यूवती सुमन कुमारी पिता स्वर्गीय एतवां उरांव की मौके पर ही मौत हो गयी।घटना शुक्रवार की सुबह दस बजे की है प्रत्यक्षदर्शी एक यूवती के अनुसार मृतक युवती अपनी बहन, चाची एवं गांव की कुछ लड़कियो के साथ अपने गांव कारो बहेरागड्ढा से एक ट्रैक्टर पर सवार होकर बढ़नी काटने (झाड़ू बनाने वाला कांस) जाने के दौरान घटना स्थल पर उतर कर सड़क पार कर रही थी जिसमे मृतक यूवती पीछे चल रही थी जिसको तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने अपनी चपेट मे ले लिया जिससे मौके पर ही यूवती की दर्दनाक मौत हो गयी।घटना की सुचना मिलते ही मृतक के परिजन एवं गांव वाले मौके पर पहुंचे एवं क्षेत्र के सभी कांटा,के साथ सभी कोयला ढुलाई को बंद करा कर मुआवजे की मांग करने लगे।सचना मिलते ही खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया।मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी के साथ रैयत विस्थापित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष इकबाल हुसैन ने मृतक के परिजनो को तत्काल मुआवजे और क्षेत्र मे काम कर रही कंपनी मे नौकरी की म़ांग की है।नेताओ ने कहा की यहां का क्षेत्रीय प्रबंधन इस तरह की घटनाओं पर हमेशा से ही सेंवेदनहीन रहा है इसलिए जब तक कोई समझौता नही हो जाता है हमलोग शव को उठने नही देंगे। मृतक के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक दो भाई व दो बहने थी। मौके पर खलारी पुलिस, सीआईएसएफ के जवानो के साथ सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण जुटे हुए थे।
सीसीएल प्रबंधन से वार्ता के बाद पांच लाख मुआवजा पर बनी सहमति
मौके पर जुटे ग्रामीणों,जनप्रतिनिधियो एवं मजदुर नेताओ द्वारा मुआवजा देने का दबाव के बाद मौके पर पहुंचे अशोका परियोजना के विक्रय पदाधिकारी और नेताओं के बीच मृतक के परिजनों को पांच लाख मुआवजा देने पर बनी सहमति के बाद संतुष्ट ग्रामीणो द्वारा जाम हटा लिया गया।मुआवजे की राशि मे से परिजनो को तत्काल पचास हजार रुपया दाह संस्कार के लिए दिया गया।सहमति पत्र मे सड़क दुर्घटनाओं की पुनरावृति न हो इसका उपाय करने के साथ मृतक के परिजनो को ट्रक के बीमे की राशि का भुगतान कराने हेतु निगरानी रखने का भी जिक्र है।सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने वालो मे प्रबंधन की ओर से अशोका के विक्रय पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिषद सदस्य अबदुल्लाह अंसारी,रतिया गंझु, रैयत विस्थापित मोर्चा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, जेपी महाराज,रामचंद्र उरांव,शोभा कुजुर,जंगबहादुर राणा,अलेक्जेंडर तिग्गा,संजीव मिश्रा एवं विजय लाल शामिल है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now