पलामू | छतरपुर थाना क्षेत्र के खजुरी नौडीहा पुलिस पिकेट के पास SBI के ग्राहक सेवा केन्द्र (CSP) में 4.40Lakh की लूट हुई. इस घटना को 3 अपराधियों ने अंजाम दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ़्त में जुट गयी है. 24 घंटे पहले छतरपुर बाजार में थाना के पास बाइक सवार 3 अपराधियों ने हरिहरगंज के व्यवसायी शुभम गुप्ता, पिता शंकर गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद लूट की वारदात सामने आने पर पुलिस की सक्रियता पर प्रशन लगने लगा है. बता दें कि, सीएसपी में घुसते ही अपराधियों ने संचालक को पिस्टल सटाकर बैग से 3.35Lakh और 5 हजार रुपए संचालक के जेब से लूटे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने संचालक और ग्राहक को केन्द्र में बंद कर फरार हो निकले. भागने से पहले उन्होंने ग्राहक का मोबाइल फ़ोन बाहर फेंक दिया था.
वहीं , ग्रामीणों के अनुसार घटना के बाद अपराधी नोट के बंडल लेकर भाग रहे थे. छतरपुर-पांडू मार्ग पर छतरपुर की ओर भागने के दौरान इमली के पास नोट का एक बंडल गिरा पड़ा मिला. जिसके बाद अपराधी उसे उठाने के लिए दोबारा लौटे. लेकिन, वहां ग्रामीण पहुंचे मिले. जब ग्रामीणों ने गिरे बंडल के बारे में पूछा तो अपराधियों ने बताया कि, भट्ठे पर मजदूरों को पेमेंट देने जा रहे हैं. ग्रामीणों को झांसा देकर अपराधी भाग निकले.