फारबिसगंज/अररिया। केन्द्रीय चयन पर्षद के अन्तर्गत बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग में ‘सिपाही’ पद पर चयन हेतु अररिया जिला मुख्यालय अवस्थित कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर बुधवार को एकल पाली में निर्धारित लिखित परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
यह भी पढ़े : विधायक ने 1.29 करोड़ की लागत से बनने सड़क सह नाला निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
उक्त परीक्षा में कुल 3358 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 897 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। संपूर्ण परीक्षा अवधि में सभी केन्द्राधीक्षक, स्टेदिक दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अररिया एवं परीक्षा से सम्बद्ध सभी पदाधिकारी सक्रिय रहे।
ज्ञातव्य हो कि केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) (विज्ञापन संख्या 01/2025) के अन्तर्गत बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग में ‘सिपाही’ पद पर चयन हेतु अररिया जिला मुख्यालय अवस्थित कुल 22 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। आज के उपरांत अब 03.08.2025 (रविवार) को एकल पाली में लिखित परीक्षा निर्धारित है। उक्त सभी तिथियों पर एकल पाली के लिए अलग-अलग अभ्यर्थी होंगे एवं प्रश्न-पत्र भी अलग-अलग होंगे। परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाईम 09:30 बजे पूर्वाह्न है।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के ढाई घण्टा पूर्व अर्थात 09:30 बजे पूर्वाह्न से प्रवेश की अनुमति सद्यन फ्रिस्किंग के पश्चात् दी जायेगी जो 10:30 बजे पूर्वाह्न तक जारी रहेगी। परीक्षा 12:00 बजे मध्याह्न से प्रारंभ होकर 02:00 बजे अपराह्न तक चलेगी।