जम्मू। जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा (Pilgrimage to Amarnaath) के लिए 451 श्रद्धालुओं का 36वां जत्था मंगलवार सुबह रवाना हो गया।
मंगलवार सुबह 451 श्रद्धालु 18 छोटे-बड़े वाहनों में सवार होकर बालटाल और पहलगाम के लिए घाटी की ओर रवाना हो गए। कुल 451 श्रद्धालुओं में से पहलगाम के लिए 303 श्रद्धालु गए हैं, जिसमें 256 पुरुष, 26 महिलाएं, 20 साधु और एक साधवी हैं, जबकि बालटाल के लिए गए 148 श्रद्धालुओं के जत्थे में 123 पुरुष तथा 25 महिलाएं शामिल थीं।
ये भी पढ़ें : – चाईबासा में पांच नक्सली गिरफ्तार
इसी बीच श्रद्धालुओं का एक नया जत्था मंगलवार सुबह अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) की तीर्थयात्रा के लिए श्रीनगर के पंथा चौक आधार शिविर से रवाना हुआ। श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा तक पहुंचने के लिए पंथा चौक आधार शिविर से बालटाल और पहलगाम मार्गों से रवाना हुए। इस दौरान श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा की ओर जाते समय बम बम भोले के नारे लगाते रहे।