देवघर के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि 2014 में कुंडा थाना के कांड संख्या 428/14 दिनांक 23-7- 14 के तहत धारा 395 कुंडा थाना के करणी बाद मोहल्ला के ज्योति नगर में आभा देवी के घर पर डकैती करने का मामला दायर हुआ था जिसमें नवनिर्मित मकान से सोना के जेवरात रुपया आदि की डकैती की गई थी और 6-7 अपराध कर्मियों की संलिप्तता बताई गई थी। इस कांड में वांछित अपराधी निताय उर्फ नित्य हाजरा पेसर सहदेव हाजरा तेलियाडीह सारवां थाना को गिरफ्तार किया गया इसी प्रकार कुंडा थाना कांड संख्या 1017/15 दर्ज हुआ था इसमें थारी दुलमपुर निवासी कृष्णानंद मिश्रा के घर में 6 7 अपराध कर्मी घुसकर सोने के जेवरात और रुपए की डकैती किया था इस कांड में वांछित अपराधी मनोज हाजरा रोहित हाजरा नवल हाजरा सभी तेलियाडीह थाना सारवां जिला देवघर को गिरफ्तार कर लिया गया। इसतरह दोनों कान्डोंमें संलिप्त 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिन पर दर्जनों कांडों में शामिल रहने का मामला है। एसपी में इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी टीम बनाई थी जिसमें प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर विकास चंद्र श्रीवास्तव पुलिस निरीक्षक क्रिस्टोफर टोप्पो सारवां
अंचल पुलिस निरीक्षक तरुण कुमार नगर अंचल पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार सिंह थाना प्रभारी शर्मा पुलिस अवर निरीक्षक जसवंत कुमार सिंह थाना प्रभारी कुंडा पुलिस अवर निरीक्षक राजेंद्र सिंह थाना प्रभारी सारठ पुलिस अवर निरीक्षक किशोर कुमार श्रीवास्तव थाना प्रभारी सोनारायथारी एवं थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे। इनके प्रयास से इन डकैतों की गिरफ्तारी हो सकी। एसपी ने बताया कि इन डकैतों पर और कई मामले दायर हैं जिनकी जांच की जा रही है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now