मंदसौर। मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग ने गांधी सागर बांध से 891.944 एमसीएम पानी छोड़ने की अनुमति दी है, यह अनुमति ग्रीनको ग्रुप की 1920 मेगावॉट पंप स्टोरेज परियोजना के लिए दी गई है। जयपुर के मुख्य अभियंता की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनूठी पहल, सीएम फेलो लिख रहे हैं ग्रामीण विकास की नई इबारत
जानकारी के मुताबिक प्रमुख अभियंता विनोद कुमार देवड़ा ने उज्जैन के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए हैं, बांध में पेयजल, सिंचाई और औद्योगिक उपयोग के लिए पर्याप्त जल संग्रहित रखना होगा और पानी छोड़ते समय बांध सुरक्षा के मापदंडों का पालन करना अनिवार्य होगा।
मध्य प्रदेश और राजस्थान की अंतरराज्यीय नियंत्रण समिति से समन्वय कर कार्रवाई की जाएगी, गांधीसागर बांध के निचले क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अलार्म सिस्टम का उपयोग किया जाएगा, राणा प्रताप सागर बांध में पानी के सुरक्षित संग्रहण के लिए राजस्थान के मुख्य अभियंताओं से समन्वय किया जाएगा। गांधीसागर बांध से पानी छोड़ने की प्रक्रिया के दौरान एक टीम लगातार निगरानी करेगी, इस कार्रवाई की जानकारी मन्दसौर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार को दी जाएगी।