गिरिडीह। झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर के क्रम में बुधवार शाम में गिरिडीह पहुंची भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी जी के नौ सालों का कार्यकाल भारतीय राजनीति एवं देश का विकास इतिहास के पन्नों का गौरवपूर्ण अध्याय है। वसुंधरा राजे गिरिडीह जिले के गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद में महाजनसंर्पक अभियान के तहत विशिष्ट जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर ऱही थी। इस दौरान उन्होने कहा कि झारखंड तो देवभूमि एवं जैन संतो की तपऔर साधना की भूमि है । यहां देवों के देव विराजमान हैं ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल के दौरान भारत का नक्शा बदला है । पूरे विश्व का यह मानना है कि अगली शताब्दी भारत की होगी। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना प्रधानमंत्री आवास ,आयुष्मान भारत कार्ड, किसान सम्मान निधि, पैन और आधार को जोड़ने के अलावा काविड काल में 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज एवं मुफ्त वैक्सीनेशन दिए जाने की योजना अभूतपूर्व बताया एंव उपस्थित लोगो से उक्त में योजनाओं का लाभ और हानि से संबंधित सुझाव मांगे। लोगों ने अपने अपने मंतव्य दिए। उपस्थित लोगों में एक आरती नामक महिला ने बड़े ही सुंदर ढंग से चलाई गई योजना सुलभ शौचालय तथा प्रधानमंत्री आवास आयुष्मान भारत कार्ड की प्रशंसा की ।उन्होंने मोदी जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयास से शौचालय बन जाने से महिलाओं की इज्जत घर में है। साथ ही रहने के लिए पक्का मकान भी मिला हुआ है और असाध्य रोगों से इलाज करवाने के लिए आयुष्मान भारत कार्ड वरदान साबित हो रहा है।
इससे प्रभावित होकर राजे सिंधिया ने महिला को माला पहनाया और मिठाई खिलाई ।.मौके पर स्थानीय सांसद अन्नपूर्णा देवी, मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, दिनेश यादव ,संदीप डंगैच लक्ष्मण स्वर्णकार, यदुनंदन पाठक, सहित कई उपस्थित थे।इससे पहले भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह भरते हुए कहा कि पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे महाजनसंर्पक अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार के नौ वर्षाे के कार्यकाल कि उपलब्धियां को जनता से सांझा किया जा रहा है। कहा कि इस महा जनसंर्पक अभियान को सफल बनाने में पार्टी कार्यकर्ताओं का सबसे अधिक योगदान देने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने पार्टी केड़रों का अहवान किया कि एक एक कार्यकर्ता केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए लोगो के बीच जाय और आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए जनता से समर्थन मागें।