RAIPUR: छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) सत्र के दूसरे दिन बुधवार को सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev sai) ने 12 हजार 992 करोड़ 70 लाख 98 हजार 800 का अनुपूरक प्रस्ताव पेश किया है। बजट में किसानों के दो साल के बकाया बोनस, प्रधानमंत्री आवास योजना और महतारी वंदन योजना के लिए प्रावधान है। इस अनुपूरक पर गुरुवार को चर्चा होगी। अनुपूरक बजट में प्रधानमंत्री आवास के लिए 3799 करोड़, धान के बोनस के लिए 3800 करोड़, महतारी वंदन के लिए 1200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बजट पर चर्चा के लिए गुरुवार का दिन तय किया है।