चंडीगढ़ : विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का बुधवार को जिला पंचकूला के रायपुररानी ब्लॉक के गांव गढी कोटाहा में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। हरियाणा सरकार के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलवायी। गांव की सरपंच संगीता रानी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढी कोटाहा की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। श्री आत्रेय ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रवीण आत्रेय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सफलतापूर्वक चल रही है, जिसका उद्देश्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है।
भारत एक विकासशील राष्ट्र की श्रेणी में आता है। यदि हम सभी साथ मिलकर प्रयास करेंगे तो भारत एक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर होगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस यात्रा के पीछे यही उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति में खंडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ग्रामीणों, किसानों और अन्य लोगों के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सरकार आपके घर-द्वार पर आई है, इसलिए सभी नागरिक विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल्स पर पंहुचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवायें और योजनाओं का लाभ लें।
इस अवसर पर मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय ने पीएम वंदन योजना, अटल पेंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा, बुढ़ापा पेंशन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट भी प्रदान किये। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से गांववासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया। एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचायेगी। यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जायेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित न रहे। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।