Chandigarh: कोरोना के नए वेरिएंट की आशंका के चलते पंजाब में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर शनिवार को एडवाइजरी जारी की है। पंजाब में अभी तक जेएन-1 का कोई केस तो नहीं आया है लेकिन अमृतसर हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों की जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : –हिमाचल में कर्मचारियों-पेंशनरों को दो साल से पहले नहीं मिलेगा छठे वेतन आयोग का बकाया
स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना जरूरी रहेगा। अस्पतालों में डॉक्टर, पैरामेडिकल और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा। मरीजों और उनके तीमारदारों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने सहित अन्य सावधानियों का पालन करना होगा। श्वांस संबंधी बीमारी के लक्षणों से पीड़ित होने पर आपसी संबंध सीमित करने की सलाह दी गई है। डॉक्टर की सलाह पर टेस्ट करवाने और हाथों से आंख, नाक और मुंह को न छूने की सलाह दी गई है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने और किसी तरह की मेडिकल सलाह के लिए मेडिकल हेल्पलाइन 104 पर सम्पर्क करने को कहा गया है।