Jodhpur। मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) का पहली बार 24 जनवरी को जोधपुर दौरा रहेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) जोधपुर में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे अन्य कई कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। उनके कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष घनश्याम ओझा (Ghanshyam Ojha, President of Laghu Udyog Bharti) ने बताया कि 24 जनवरी को लघु उद्योग भारती की ओर से रावण का चबूतरा मैदान में हस्तशिल्प उत्सव का आयोजन होगा इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। इसका जयपुर जाकर निमंत्रण दिया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हस्तशिल्प उत्सव के बैनर का विमोचन भी किया।
ओझा ने बताया कि 24 जनवरी से 4 फरवरी तक यह मेला चलेगा और कुल 700 स्टॉल लगेगी। इस उत्सव में कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों के उद्यमियों एवं हस्तशिल्पी भी स्टॉल लगाएंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय पटसन बोर्ड, केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड, विकास आयुक्त हस्तशिल्प, नाबार्ड, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जैसे राजकीय संस्थानों ने भी अपने हस्त शिल्पियों के लिए डोम आरक्षित करने में रुचि दर्शाई है।