Fatehabad। चोर भी अब हाईटेक टेक्नोलॉजी (hi-tech technology) का इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला टोहाना शहर में सामने आया है। यहां चोरों ने एक मकान में घुसकर मोबाइल व लैपटॉप चुराया और लैपटॉप से फिंगर प्रिंट का क्लोन तैयार कर उसके बैंक खाते से रुपये चुराने की कोशिश की गई। इस बारे सूचना मिलते ही शनिवार को पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मास्टर कालोनी, रतिया रोड, टोहाना निवासी बलदेव सिंह ने कहा है कि रात को वह अपने मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर सो गया था। रात को जब वह उठा तो उसने देखा कि वहां से उसका मोबाइल गायब था। इस पर उसने आसपास तलाश की लेकिन मोबाइल का पता नहीं चला। बाद में उन्होंने तलाशी में पाया कि घर की छत पर रखे 3 जोड़ी जूते और एक लैपटॉप भी घर पर नहीं था। उसने बताया कि अज्ञात चोर उसके मकान में घुसकर 2 मोबाइल फोन, 3 जोड़ी जूते व लैपटॉप चोरी करके ले गए है।
अब उसे पता चला कि चोर द्वारा उसके लडक़े के चोरी हुए लैपटॉप से उसके फिंगर प्रिंट का क्लोन तैयार किया और फिंगर प्रिंट के क्लोन को किसी बॉयोमैट्रिक डिवाइस पर सत्यापित किए तथा उसके लडक़े के खाते से एईपीएस से पैसे निकालने की कोशिश की गई है। उसने आरोप लगाया कि उसके मकान के पीछे रहने वाले जशनप्रीत सिंह पर चोरी का आरोप लगाया है। जशनप्रीत पर पहले भी चोरी के मुकदमें चल रहे हैं और उस रात से वह घर पर भी नहीं है। इस बारे पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।