Bhopal। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की विकसित भारत संकल्प यात्रा (Developed India Sankalp Yatra) के अंतर्गत वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(Chief Minister Dr. Mohan Yadav), वार्ड क्रमांक 25, बाणगंगा बस्ती के निवासियों के साथ शामिल हुए और प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल उद्बोधन का श्रवण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न राज्यों के हितग्राहियों से यात्रा के संबंध में वर्चुअल संवाद भी किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव के बाणगंगा स्थित संतोषी माता मंदिर के पास बने सभा स्थल पहुंचने पर विधायक भगवान दास सबनानी, महापौर मालती राय, जनप्रतिनिधि सुमित पचौरी तथा पार्षदगण ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। सभा स्थल पर जन कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। कार्यक्रम को केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह ने भी वर्चुअली संबोधित किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नागरिकों को दिलाई शपथ
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने सभास्थल पर उपस्थित नागरिकों को “भारत को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने” की शपथ दिलाई।
किसान, गरीब, महिला और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध
प्रधानमंत्री मोदी के उद्बोधन को सुनने के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सभा स्थल पर उपस्थित मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसान,गरीब, महिला और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। सभी के पास काम हो, हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आए और प्रधानमंत्री मोदी का हर सपना साकार हो, इसके लिए हम संकल्पित भाव के साथ कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता के अनुरूप प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन, फर्टिलाइजर के उपयोग में कमी लाने, विश्वकर्मा योजना सहित स्वरोजगार के लिए संचालित सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए हमारी सरकार कार्यरत है।